CoronaVirus से बचने के लिए ज्यादा सावधानी बरतें Diabetes Patients | वनइंडिया हिंदी

2020-03-13 458

The fear of corona virus is increasing in the country. In Kalburgi, Karnataka, one person has also died due to virus infection caused by Kovid-19. There is a need to be very cautious in this situation. In particular, people who have diabetes complaints should be more careful about their health. They should control the amount of sugar in the blood. This will reduce the risk of infection. Even if infected, fighting the virus will increase your chances of recovery.

देश में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। कर्नाटक के कलबुर्गी में वायरस के संक्रमण से होने वाली बीमारी कोविड- 19 के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। खासकर, जिन लोगों में डायबिटीज की शिकायत है, उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। उन्हें खून में चीनी की मात्रा को नियंत्रित रखना चाहिए। इससे संक्रमण का खतरा कम होगा। अगर संक्रमित हो भी गए तो वायरस से लड़कर दोबारा स्वस्थ होने की उम्मीद बढ़ जाएगी।

#CoronaVirus #DiabetesPatients

Videos similaires